शामली, नवम्बर 25 -- यूपीआई के माध्यम से भूलवंश दूसरे के खाते में ट्रांसफर किए गए अधिवक्ता के दो लाख रुपये पुलिस ने वापस कराए। नगर के मोहल्ला शेखबद्धा निवासी अधिवक्ता केसर कय्यूम ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि उनसे भूलवंश दो लाख रुपये परिचित के बजाय अन्य के खाते में ट्रांसफर हो गए। इसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी थी। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि अधिवक्ता के खाते में शत-प्रतिशत धनराशि वापस करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...