प्रयागराज, जून 14 -- प्रयागराज, संवाददाता। तेलियरगंज निवासी विजयकांत पांडेय ने पुलिस को तहरीर में बताया कि जिला कचहरी में अधिवक्ता है। आरोप है कि 11 मई को चौरासी खम्भा के पास स्थित उनके चैंबर में आग लगा दी गई। आग लगने के चलते मुकदमों से संबंधित जरूरी फाइलें व कागजात जलकर नष्ट हो गए है। जब सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो पड़ोस में ही बैठने वाले अधिवक्ता आग लगाने की घटना को अंजाम देते कैद हुए है। अधिवक्ता की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...