प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज। जार्जटाउन के टैगोर टाउन निवासी अधिवक्ता प्रवीण तिवारी के चैंबर का ताला तोड़कर चोरी का मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने अमित सहित दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। अधिवक्ता प्रवीण तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हासिमपुर रोड टैगोर टाउन में उनका चेंबर है। मकान का क्रय करने का प्रतिफल बैंक खाते से दिया था। इसके बावजूद मकान केा खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है। बीते 25 जून की रात उनके चैंबर का ताला तोड़कर कुर्सियां, मुकदमें की फाइल, आलमारी, कूलर आदि सामान चोरी हो गया। चैंबर में दूसरा ताला लगाया गया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...