पीलीभीत, जून 16 -- बीसलपुर। गांव अहिरपुरा नगला में किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। वकील ने उसके घर पर पत्थर फेंके जाने और हत्या का प्रयास किये जाने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। बीसलपुर के गांव अहिरपुरा नगला में सर्वेश कुमार व वकील वीरेन्द्र कुमार के परिवार के बीच में किसी बात को लेकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। अधिवक्ता वीरेन्द्र ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि गांव का शख्स उनके घर पर आया और रंगदारी के 20 हजार रुपये मांगने लगा। विरोध करने पर मकान पर ईंट पत्थर फेंके। जिससे परिवार के लोग घायल हो गये। जब वह थाने शिकायत करने आ रहे थे। तभी चार लोगों ने रास्ते में उसे घेर लिया और गले में गमछा डालकर हत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने तहरीर मिलते ही जांच शुरु कर दी है।

हिंदी ...