गाजीपुर, अक्टूबर 13 -- जमानियां (गाजीपुर)। पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन सेवराई अजय कुमार राय एडवोकेट के विरुद्ध गहमर थाना में झूठी प्रार्थना पत्र के आधार पर एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर सोमवार को बार एसोसिएशन जमानियां की बैठक हुई। अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिवक्ताओं ने तीव्र आक्रोश जताया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि अजय कुमार राय द्वारा पूर्व में दी गई प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया, जिससे असंतोष बढ़ा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 अक्तूबर को समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। यदि अजय कुमार राय की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई, तो बार एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा। बैठक में अंशबहादुर सिंह, अंजनी त्रिवेदी, मिथिलेश प्रताप सिंह, शमशाद राईन, आजाद खान, एजाज अहमद समेत कई अधिवक्ता उपस्थि...