बोकारो, नवम्बर 18 -- पेटरवार। पेटरवार के रघुनाथ पुरम निवासी सह अधिवक्ता स्वरूप कुमार सहाय से साइबर अपराधियों द्वारा 90 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में भुक्तभोगी ने पेटरवार थाना प्रभारी के नाम एक आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में भुक्तभोगी स्वरूप कुमार सहाय ने कहा है कि बीते 16 नवंबर को रात्री 9.15 बजे से हमारे घर पर दिये हुए जिओ एयर फाइबर विगत एक सप्ताह से खराची आ रही थी, तो मैंने गूगल से जिओ एयर के लिए टोल फ्री नंबर 18002085380 निकाला और अपने मोबाइल 7004550525 से कॉल किया। कॉल को एक व्यक्ति ने जिओ एयर फाइबर का अधिकारी बताया और शिकायत दर्ज करने के लिए 19 रुपए एक क्यू आर कोड भेजा और कहा कि इसके लिए शिकायत ऑन लाइन दर्ज करने पर यह रकम ली जाती है, साथ ही साथ उसके द्वारा जिओ एयर फाइबर नंबर एवं ...