प्रयागराज, फरवरी 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। अधिवक्ता के बैंक खाते से ठगों ने दो लाख 40 हजार रुपये पार कर दिए। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। गंभीर सिंह ने सिविल लाइंस पुलिस को बताया कि 21 फरवरी को मोबाइल पर खाते से दो लाख जबकि दूसरी बार में 50 हजार रुपये निकालने का मैसेज मिला। प्रार्थी बैंक पहुंच कर जिन खातों में रुपये ट्रांसफार्मर हुए हैं इसकी जानकारी प्रबंधक से पूछा तो बताया गया कि रुपये ट्रांसफर होने वाले एक ही खाते की जानकारी मौजूद है। सिविल लाइंस पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...