रुद्रपुर, अगस्त 30 -- खटीमा। खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा बार भवन में आयोजित हुई। बैठक में पूर्व कार्यकारिणी ने वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिस पर सदस्यों ने विस्तृत चर्चा की। सभा में अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। सर्वसम्मति से अधिवक्ता केडी भट्ट को चुनाव अधिकारी चुना गया। हालांकि चुनाव की तिथि फिलहाल निर्धारित नहीं की गई है। इस अवसर पर बार अध्यक्ष सूरज राणा, अधिवक्ता नरेश पांडे, साबिर हुसैन, कवींद्र कफलिया, अमित अग्रवाल, रमन सेठी, नईम रिजवी, इकबाल अहमद, मनोहर विश्वकर्मा, राम वचन सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...