प्रयागराज, अप्रैल 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। औद्योगिक नगर थाने में अधिवक्ता की पिटाई करने के आरोप में दरोगा संजीव कुमार को निलंबित कर दिया गया है। साथी की पिटाई से नाराज दर्जनों अधिवक्ताओं ने गुरुवार को थाने में धरना प्रदर्शन किया था। एसीपी करछना की रिपोर्ट के आधार पर डीसीपी यमुनानगर विवेकचंद्र यादव ने निलंबन की कार्रवाई की। वहीं ट्रक चालक की तहरीर पर अधिवक्ता आदर्श मिश्रा के खिलाफ मारपीट व रुपये छीनने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। नैनी के एडीए कॉलोनी निवासी अधिवक्ता आदर्श मिश्रा की बुधवार देर रात कार से घर लौटते समय हाईवे पर ट्रक चालक से कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि आदर्श मिश्रा ने ट्रक चालक की पिटाई करने के साथ ही उसके रुपये भी छीन लिए थे। पुलिस दोनों पक्ष को पकड़कर थाने लेकर पहुंची थी। दूसरे दिन गुरुवार को आक्रोशित...