बहराइच, मई 18 -- नानपारा संवाददाता। नानपारा तहसील से घर जाते समय अधिवक्ता की पिटाई करने के मामले में कोतवाली नानपारा में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही है।कस्बे के कसाई मोहल्ले के रहने वाले जिब्राइल अंसारी एडवोकेट शनिवार शाम को बाइक से घर जा रहे थे। पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला ने रास्ते में अधिवक्ता की बाइक रोकी। पहले से घात लगाए लोगो मे अधिवक्ता की पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप पर अभियुक्त फरार हो गए। मामले की कोतवाली में तहरीर दी गई। देर शाम ही दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी। अधिवक्ता जिब्राइल अंसारी ने बताया बीते छह माह पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसपर बाद में सुलहनामा हो गया। उसी बात पर स्थानीय कुछ लोग खुन्नस रखते थे। बीती देर शाम घर जात...