मथुरा, जुलाई 8 -- मांट तहसील के गांव रामनगला निवासी देवकीनंदन शर्मा ने नवोदय विद्यालय समिति में सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत रहते हुए भी यूपी बार काउंसिल में अपना पंजीकरण कराया हुआ था। बार काउंसिल ने शिकायत मिलने के बाद उनके पंजीकरण को निलंबित किया है। शिकायतकर्ता पीडी पाठक ने बताया कि देवकीनंदन शर्मा 1988 से शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत्त संगठन नवोदय विद्यालय समिति में नौकरी पर थे। उन्होंने सरकारी सेवा में रहते हुए वर्ष 2003 में यूपी बार काउंसिल में पंजीकरण करा लिया था। इस पंजीकरण के आधार पर उन्होंने ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य भी बन गए, जबकि सरकारी नौकरी में रहते हुए कोई भी कर्मचारी विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अधिवक्ता पेशे को नहीं अपना सकता है। इसकी शिकायत बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश में की गई। काउंसिल ने अधिवक्त...