प्रयागराज, जून 8 -- शहर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। कैंट थाने में दो बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है। राजरूपपुर निवासी अश्वनी कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार को नेहरू पार्क मोड़ मछली बाजार गए थे। बाइक थोड़ी दूर पर खड़ी कर दी थी। लौटे तो बाइक गायब थी। वहीं राजरूपपुर निवासी अधिवक्ता अनित कुमार शुक्ला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार जून को हाईकोर्ट गेट नंबर पांच के सामने से उनकी बाइक चोरी हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...