संभल, दिसम्बर 16 -- जिला न्यायालय स्थित बार सभागार में चन्दौसी बार एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 17 दिसंबर को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। बैठक में पश्चिमी उप्र केन्द्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर हाईकोर्ट बेन्च की स्थापना को लेकर विचार विमर्श किया गया। सभी अधिवक्ता ने इस आह्वान के चलते पर 17 दिसंबर को सम्पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य करने में सहयोग नहीं कर पाएंगे। साथ ही न्यायिक अधिकारियों से भी इस दौरान किसी भी पत्रावली पर कोई प्रतिकूल आदेश पारित न किए जाने का अनुरोध किया है। सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह ने की व संचालन तीरथ राज यादव ने किया। दौरान काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...