प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 23 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील में सोमवार को संयुक्त अधिवक्ता संघ की आम सभा हुई। आम सभा में संघ के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकर नाथ शुक्ल के पिता कालिका प्रसाद शुक्ल, पूर्व महामंत्री शिवप्रसाद यादव की मां कमला देवी व पूर्व उपाध्यक्ष रवीन्द्र नाथ तिवारी के बड़े भाई कैलाश नाथ तिवारी के निधन को लेकर न्यायिक कामकाज से विरत रहने का निर्णय लिया। इसके सतह आम सभा में अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, महामंत्री हरिश्चंद्र पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अम्बुज पांडेय, उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, राम मोहन सिंह, टीपी यादव, दिनेश मिश्र, विपिन शुक्ल, संतोष पांडेय, देवी प्रसाद मिश्र, विकास मिश्र, संदीप सिंह, राव वीरेंद्र सिंह, केके शुक्ला, राहुल मिश्र, कमलेश तिवारी, रामकिंकर शुक्ला, सत्ये...