प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। अधिवक्ताओं के चैंबरों को बुधवार भोर में अतिक्रमण के नाम पर ध्वस्त किए जाने के बाद वकीलों ने जिला कचहरी के बाहर सड़क पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने समाधान निकालने के लिए नगर निगम में नगर आयुक्त कार्यालय में जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों की बैठक शाम साढ़े चार बजे बुलाई। बैठक से बाहर निकलने पर जिला अधिवक्ता संघ के शताब्दी वर्ष के अध्यक्ष रहे शीतला प्रसाद मिश्र ने वार्ता को पूरी तरह से बेनतीजा बताया। शीतला प्रसाद ने कहा कि प्रशासन ने चैंबर को तोड़े जाने में मात्र सफाई ही दी। बार-बार हाईकोर्ट का निर्देश एवं अन्य आवश्यक निर्देश बताकर अपने आप को पाक साफ बताने की कोशिश की जिसके चलते कोई हल नहीं निकल सका। हालांकि यह बताया गया कि नगर आयुक्त ने कहा है अधिव...