गंगापार, फरवरी 25 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में आंदोलनरत अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री दफ्तर को बंद कराकर विरोध दर्ज कराया और नारेबाजी की। राज्य विधिज्ञ परिषद परिषद के आह्वान पर प्रदेश के सभी अधिवक्ता इन दिनों अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में हैं। इनके द्वारा 21 फरवरी को काली पट्टी बांधकर सांकेतिक रूप से विरोध की शुरुआत की थी। इसी क्रम में मंगलवार को तहसील परिसर स्थित उपनिबंधक कार्यालय के समक्ष विरोध दर्ज कराया और कार्यालय को बंद कराया। बार एशोसिएशन के अध्यक्ष एसपी तिवारी ने कहा कि यह एक काला कानून हैं जिसको लागू नहीं होने दिया जाएगा। महामंत्री देवेश यादव ने कहा कि यह अधिनियम किसी के भी हित में नहीं हैं।अधिवक्ताओ ने बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...