मऊ, फरवरी 25 -- मुहम्मदाबाद गोहना। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को अधिवक्ता एक्ट में संशोधन के विरोध में जुलूस निकाला। तहसीलदार कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर विरोध जताया। धरने की अध्यक्षता करते हुए अली अकरम एडवोकेट ने अधिवक्ता एक्ट में संशोधन से होने वाली परेशानी के बाबत विस्तृत रूप से चर्चा किया। कहा कि बार काउंसिल काउंसिल उत्तर प्रदेश के आह्वान पर हम सभी अधिवक्ता 25 फरवरी मंगलवार को भी रजिस्टर कार्यालय में पहुंचकर धरना देंगे। धरने में अशोक कुमार, विजय कुमार श्रीवास्तव, महेश प्रसाद ,खुर्शीद अहमद, ओमप्रकाश राम, खालिद जमाल, आबिद एजाज, राजकुमार पासवान, संतोष श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, महेंद्र राय आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...