बुलंदशहर, सितम्बर 23 -- भ्रष्टाचार के आरोप की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने के विरोध में मंगलवार को तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एडवोकेट सतीश कुमार की अध्यक्षता में तहसील में धरना दिया। एसडीएम के समस्या के समाधान के आश्वासन पर अधिवक्ताओं ने करीब तीन घंटे बाद धरना समाप्त किया। धरनारत अधिवक्ताओं ने बताया कि सचिव गुरुवचन पाल एडवोकेट ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि लेखपालों ने अपने साथ प्राइवेट लोगों को रखा हुआ है, जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं। एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार कार्यालय में भी भ्रष्टाचार व्याप्त है। शिकायत के बाद भी एसडीएम ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि सचिव ने एसडीएम को भी लिखित में शिकायत की थी। कार्रवाई नहीं होने के विरोध में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया और कार्रवाई ...