बहराइच, जनवरी 22 -- नानपारा। हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों की ओर से दुर्व्यवहार और मारपीट के विरोध में बुधवार को अधिवक्ता एसोसिएशन के महामंत्री ओम शंकर शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार रविकांत दुबे को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि टोल कर्मियों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की, जिससे कई अधिवक्ताओं को चोटें आईं। इस घटना से पूरा अधिवक्ता समाज क्षुब्ध है और इसकी कड़ी निंदा करता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिन टोल प्लाजा कर्मियों ने अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही टोल टैक्स माफ किया जाए और उनके हित में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...