पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- पीलीभीत। जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंद्र कुमार ने कहा है कि बार बेंच के सहयोग से वादकारियों को सस्ता सुलभ न्याय मिलता रहेगा। जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के सभाकक्ष में सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंद्र कुमार का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अधिवक्ताओं के सहयोग से बेहतर न्याय उपलब्ध कराने की बात कही। सोमवार को अधिवक्ताओं ने जनपद न्यायाधीश का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र और महासचिव आनंद मिश्रा ने उन्हें बांसुरी भेंट की। जनपद न्यायाधीश सहित सभी न्यायिक अधिकारियों का दोशाला ओढाकर एवं बांसुरी भेंट कर सम्मान किया गया। परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार सिन्हा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार डूंगराकोटि , विशेष न्यायाधीश राम कि...