बिजनौर, नवम्बर 19 -- जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अंकुर गौर और उनके परिजनों पर हुए हमले के विरोध में बुधवार को अधिवक्ताओं ने जजी चौक पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। जिला बार के संयुक्त सचिव अंकुर गौड़ और उनके परिजनों के ऊपर 16 नवंबर को हमला किया गया था। कोतवाली शहर पुलिस ने मामले में दो यवुकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। बुधवार सुबह वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनेश चाहल की अध्यक्षता एवं सचिव विशाल अग्रवाल के संचालन में बैठक हुई। इसमें संयुक्त सचिव और उसके परिजनों पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। बुधवार को जजी परिसर में कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया। आक्रोशित अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए जजी चौराहे पर पहुंचे और जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ सिटी संग्राम सिंह एवं शहर कोतव...