चंदौली, नवम्बर 11 -- चंदौली। मुगलसराय तहसील में भ्रष्टाचार को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। आरोप लगाया कि कागजात सही होने की बावजूद तहसीलदार के स्तर पर नामांतरण (खारिज दाखिल) की प्रक्रिया लटकी हुई है। कहा कि प्यारे सिंह पुत्र संग्राम सिंह निवासी ग्राम कूढकला ने भूमि जनवरी 2024 में क्रय किया था। जमीन के नामांतरण के लिए सारी प्रक्रिया पूर्ण है। बावजूद इसके नामांतरण को लेकर हीलावाली कर रहे है। जबकि क्षेत्रीय लेखपाल की आख्या भी लगी है। आरोप लगाय कि तहसील में पारदर्शी तरीके से कार्य नहीं हो रहा है। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एडीएम ने भरोसा दिलाया कि उचित कार्रवाई की जाएगी। पत्रक सौंपने वालों में राघवेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश मिश्रा, वीरेंद्र प्रताप सिंह दाढ़ी, रमाकांत सिंह, राजेश सिंह आद...