गौरीगंज, अक्टूबर 7 -- अमेठी। संवाददाता तहसील परिसर अमेठी में 23 लाख की लागत से बने अटल सभागार का लोकार्पण सोमवार को एमएलसी गोविन्द नारायण शुक्ल ने समारोह पूर्वक किया। अटल सभागार का लोकार्पण करते हुए भाजपा एमएलसी गोविन्द नारायण शुक्ला राजा बाबू ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित के लिए उनकी सरकार तथा वे सदैव तत्पर हैं। अधिवक्ता सभागार में बैठकर अपनी समस्याओं का हल निकल सके इसके लिए इस सभागार का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने अधिवक्ताओं द्वारा की गई मांगों को पूरा करने का भी आश्वासन दिया। इसके पहले फीता काट कर उन्होंने सभागार का लोकार्पण किया। इसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवमूर्ति तिवारी ने एमएलसी के समक्ष अधिवक्ताओं से सम्बंधित कई मांगों को रखा। महासचिव उपेन्द्र शुक्ला ने कहा कि अधिवक्ताओं को इलाज़ कराने में परेशानी होती है। उन‌के लिए एम्स ...