बिजनौर, जून 24 -- एसडीएम कार्यालय परिसर में सोमवार दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब बिजली का खंभा टूटकर अधिवक्ताओं के चैंबर पर जा गिरा। जिस समय पोल गिरा था, उस समय उसमें करंट दौड़ रहा था, गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। सूचना बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी गई, लेकिन शाम तक पोल यूं ही टूटा पड़ा था और आपूर्ति ठप थी। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर एसडीएम कार्यालय में वकीलों के बने चैंबरों के बीच खड़ा एक सूखा पेड़ टूटकर गिर पड़ा। इसके वजन से वहां स्थित बिजली का पोल टूटकर अधिवक्ताओं के चैंबर पर जा गिरा। जिस समय पोल गिरा था, उस समय उसमें करंट चालू था, जिसके चलते बिजली के तारों में चिंगारी निकलने लगीं। इससे कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई, अधिवक्ताओं का शोर सुनकर कार्यालयों में बैठे अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि सभी ने धैर्य से...