बलिया, सितम्बर 25 -- बलिया। चकबंदी के लगभग पांच हजार लंबित मुकदमे को लेकर कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता 10 सितंबर से ही न्यायिक कार्य से विरत हैं। इसी क्रम में बुधवार को हुई बैठक में क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्र तथा अन्य सदस्यों ने हिस्सा लेकर समर्थन दिया। बैठक के बाद अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...