नोएडा, नवम्बर 20 -- ग्रेटर नोएडा। जिला दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन का चुनाव कराने को लेकर अध्यक्ष से मिले आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने गुरुवार को धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया। धरने के दौरान वर्तमान बार कार्यकारिणी के कनिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र खारी इस्तीफा दे दिया था। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज भाटी ने बताया कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी की ओर से गुरुवार को बैठक के दौरान आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही एल्डर्स कमेटी का गठन किया जाएगा और 23 दिसंबर को चुनाव कराया जाएगा। इस पर पिछले दो दिन से चल रहा धरना स्थगित कर दिया गया। वहीं, बार अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी का कहना है कि एसोसिएशन की मंशा स्पष्ट है। इस वर्ष भी समय पर चुनाव संपन्न कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...