एटा, दिसम्बर 4 -- जलेसर। अभद्र व्यवहार एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तहसील अधिवक्ता संघ ने तहसीलदार को हटाए जाने की मांग को लेकर 36वें दिन भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। बहिष्कार को दृष्टिगत हिंदू एकता समूह अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं का समर्थन किया गया। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रामनिवास यादव ने बताया कि आंदोलन जब तक जारी रहेगा। जब तक तहसीलदार को हटाया जाए। तहसीलदार को हटाई जाने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री, विधायक एवं जिला प्रशासन से कई बार प्रतिदिन मंडल मिल चुका है। तहसीलदार को हटाई जाने की मांग को लेकर अति शीघ्र एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश सरकार से मिलेगा। इस दौरान सचिव गौरव जादौन, युवराज यादव, जेपी सिंह, सुनील दीक्षित, जयशंकर गौड, रामनरेश यादव, एदल सिंह बघेल,राम प्रकाश सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...