प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता। बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा विभाग तक शिक्षक भर्ती में तेजी लाने के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग सबसे पहले पोर्टल की कमियां दूर करेगा। सोमवार को हुई आयोग की बैठक में सहमति बनी की एनआईसी और हितधारक विभागों के साथ संयुक्त बैठक कर पोर्टल की कमियां दूर कर ली जाए ताकि विभागों से रिक्त पदों की सूचना प्राप्त हो सके। आयोग ने इसके लिए कार्मिक विभाग से भी पत्राचार कर एनआईसी के अफसरों संग बैठक का अनुरोध किया था। हालांकि कार्मिक विभाग ने आयोग से कहा है कि वह स्वयं एनआईसी और हितधारक विभागों के साथ बैठक कर ले और पोर्टल पर जो भी बदलाव होंगे उसे मंजूर कर लिया जाएगा। माना जा रहा है कि पोर्टल के संबंध जल्द कार्यवाही होगी। हालांकि टीजीटी-पीजीटी 2022 परीक्षा को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। इसकी बजाय सहायता ...