सिमडेगा, दिसम्बर 11 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। ठेठईटांगर के कसडेगा पतराटोली निवासी मरियानुस डुंगडुंग ने डीसी को आवेदन देकर अधिग्रहित किए गए जमीन का मुआवजा राशि का भुगतान कराने की मांग की है। मरियानुस ने अपने आवेदन में कहा है कि खैरनटोली से मेरोमडेगा भया मनोहरपुर सड़क निर्माण कार्य में उनकी जमीन का भी अधिग्रहित किया गया है। लेकिन अब तक उसका मुआवजा नहीं मिला है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...