बिजनौर, नवम्बर 15 -- एडीएम वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह द्वारा सब रजिस्टार ऑफिस नगीना धन क्रय केंद्र नगीना धन क्रय केंद्र सहकारी समिति, कोतवाली का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शनिवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व वानिया द्वारा सब रजिस्टार ऑफिस नगीना के निरीक्षण के दौरान लगभग सभी व्यवस्थाएं सही पाई गईं। उन्होंने निर्देश दिए की कार्यालय में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था जारी रखें और अभिलेखों का रखरखाव और उनकी भी समयपूर्वक साफ सफाई करते रहें। धान के लिए केंद्रों निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देश दिए की अधिक से अधिक मात्रा में धन क्रय करना सुनिश्चित करें और धान क्रय केंद्र क्षेत्रांतर्गत गांव के किसानों से संपर्क कर उन्हें अपना धान सरकारी क्रय केंद्रों पर ही विक्रय करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने धान के लिए केंद्र के प्रभारी को यह भी न...