सीवान, नवम्बर 12 -- सीवान। बिजली कनेक्शन पर क्षमता से अधिक लोड पर बिजली कंपनी जुर्माना लगा रही है। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वे अपने भार को सीमित रखें। अगर अधिक भार की आवश्यकता हो तो सुविधा ऐप के माध्यम से अपना लोड बढ़ा सकते हैं। मालूम हो कि बिजली कनेक्शन लेते समय उपभोक्ताओं को उनके लोड का पता नहीं रहता है। कम क्षमता का लोड लेकर भारी उपकरण का प्रयोग करना आम बात है। स्वीकृत लोड से अधिक लोड पाए जाने पर फिक्स चार्ज का दोगुणा बिजली कंपनी जुर्माना लगाती है। शहरी क्षेत्र में कई ऐसे उपभोक्ता हैं जो कम क्षमता का कनेक्शन लेकर भारी उपकरण चलाते हैं। एक साथ सभी उपकरण चालू करने पर मीटर में अधिक भार दर्ज हो जाता हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...