बलरामपुर, दिसम्बर 15 -- ललिया,संवाददाता। निर्धारित दर अधिक मूल्य पर यूरिया की बिक्री से भड़के किसानों ने सोमवार को साधन सहकारी समिति अमवा शिवपुरा में जमकर प्रदर्शन कर विरोध जताया। किसानों ने सचिव पर आरोप लगाया कि ओहदेदारों को दबे पांव नियमों को ताक पर रखकर खाद बैकड़ोर से दे दी जा रही है,जबकि सामान्य किसानों को नियमों की सीख देकर लौटाया जा रहा है। किसानों के प्रदर्शन की वजह से काफी देर तक खाद वितरण भी ठप रहा। हालाकि इस मामले में किसानों ने जिला कृषि अधिकारी के मोबाइल पर फोनकर शिकायत दर्ज कराई है। जिले में गेहूं की बोआई बड़े पैमाने पर किसानों ने किया है। अब सिंचाई संग टॉप ड्रेसिंग के लिए किसान यूरिया के लिए सुबह से ही नजदीकी समितियों पर पहुंच रहे हैं। दिन भर इंतजार के बाद किसानों को एक बोरी यूरिया नहीं मिल रही है। हर्रैया सतघरवा ब्लॉक के अम...