लखीसराय, मई 10 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। प्रखंड के सूर्यगढ़ा, माणिकपुर, मेदनीचौकी आदि थाना क्षेत्रों में ट्रैक्टरों से अधिक मात्रा में मिट्टी की ढ़ुलाई करने की शिकायत की जा रही है। इस मिट्टी को चिमनियों के लिए ईंट निर्माण के लिए ले जाया जाता है। लेगों ने कहा कि जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा कुछ दिन पहले ट्रैक्टरों से 1500 के बदले एक हजार ईंट ले जाने का निर्देश दिया गया था। इस कारण से अब ग्राहकों को प्रति ट्रैक्टर एक हजार की संख्या में चिमनियों से ईंट ले जाना पड़ता है। इससे अब खर्च ब-सजय़ गया है। वहीं चिमनी या अन्य स्थानों पर ट्रैक्टरों से अधिक वनज की मिट्टी की ढ़ुलाई करने की शिकायत की जा रही हे। इस वाहन से भी मात्रा के निर्धारण की मांग की गई है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...