लखीसराय, मई 6 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। नगर परिषद क्षेत्र के बाजार से मुंगेर, लखीसराय और अन्य स्थानों पर जाने के लिए निजी यात्री गाड़ियों के चालकों के द्वारा यात्रियों से अधिक भाड़ा लेने की शिकायत कई वर्षों से की जा रही है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा। लोगों ने कहा कि तीन साल से ज्यादा का समय तो नगर परिषद के गठन का हो गया,मगर अब तक भाड़ा निर्धारण का कार्य नहीं किया गया। मुंगेर 33 किलोमीटर जाने में साठ रुपए भाड़ा लगता है,जब कि लखीसराय स्टेशन का चालीस रुपए है। यह विषम भाड़ा है। लोकल गांवों में जाने का भी अधिक भाड़ा है। सूर्यगढ़ा से लखीसराय और मुंगेर जाने के लिए अभी स्पांन्सर्ड या निजी बसें चलती हैं। एकाध कोई पथ परिवहन निगम की बस कभी मुंगेर से पटना के लिए चलती है तो तो कभी बंद हो जाती है। लखीसराय विद्यापीठ से होकर बेगूसराय के लिए बसों का आना -...