प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 15 -- सांगीपुर। विकासखंड सांगीपुर क्षेत्र के पूरे नरायनदास गांव के जीतलाल वर्मा पुत्र रामसुंदर ने ऊर्जा मंत्री को भेजे गए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके घर पर आठ अक्तूबर को स्मार्ट मीटर लगाया गया। पूर्व में उसका कोई विद्युत बिल बकाया नहीं था। इसके बावजूद स्मार्ट मीटर लगने के बाद 59,494 रुपये बिल आ गया। बिल अधिक आने से विद्युत सप्लाई भी बंद कर दी गई। पीड़ित समस्या के निस्तारण को लेकर स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र से लेकर अधिशाषी अभियंता तक के चक्कर काट रहा है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। पीड़ित का परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर है। परेशान पीड़ित ने ऊर्जा मंत्री से समस्या के निस्तारण कराए जाने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...