किशनगंज, जून 3 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। ठाकुरगंज के मार्केटिंग यार्ड में लगने वाले पशु हाट में सोमवार को अधिक बट्टी लेने को लेकर लोगों के विरोध पर एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह व थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने पुलिस बल संग मामले को शांत किया। पशु हाट का डाक मार्च माह में न होने पर कृषि अधिकारी अवधेश शर्मा के नेतृत्व में विभागीय देख रेख में हाट का संचालन किया जा रहा है। लेकिन हाट में कोई भी रेट चार्ट विभागीय स्तर से नहीं लगाया गया था। बकरीद पर्व को लेकर सोमवार को हाट में लोगो की अधिक भीड़ थी। कुछ लोगो द्वारा अधिक बट्टी लेने व प्राइवेट लोगो द्वारा बट्टी लेने को लेकर विरोध जताया गया। साथ ही इसकी शिकायत एसडीएम संग एसडीपीओ टू से की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी दल-बल संग हाट पहुंचे।...