कोटद्वार, जून 1 -- नगर निगम के अंतर्गत न्याय पंचायत लछमपुर के झंडीचौड़ में रविवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कृषि अधिकारियों ने किसानों को अधिक फसल उगाने के गुर सिखाए। गोष्ठी का आरंभ भूमि संरक्षण अधिकारी भगवान दास ने किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कृषि में नवीन तकनीकों के आविष्कार के कारण खेती की पुरानी पद्धति बदल रही है। कृषक नवीन तकनीकों का लाभ लेकर अधिक मात्रा में फसल की पैदावार कर सकते हैं। वहीं पार्षद सुखपाल शाह और पार्षद जगदीश बहुखंडी ने किसानों को उन्नत किस्म का बीज नहीं मिलने की बात कही। इस पर अधिकारियों ने किसानों को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। गोष्ठी में बेलम सिंह, मनोहर लाल, प्रदीप सिंह, जय सिंह, चुन्नीलाल, आनंद प्रसाद, लक्ष्मीनारायण सिंह और रघुवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कृषक मौजूद रहे...