समस्तीपुर, जनवरी 30 -- समस्तीपुर निस। विभूतिपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, केराई के हेडमास्टर नागेश्वर दास के खिलाफ मैट्रिक परीक्षा 2925 के स्कूल में चलने वाले फार्म भराई में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से निर्धारित शुल्क 980 रुपये की जगह बढ़ा कर 1060 रुपये लेने की शिकायत पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि डीईओ कमेश्वर प्रसाद गुप्ता के पास महीनों पहले शिकायत पहुंची थी। बहुत दिनों के बाद वहां से जिसे स्कूल में जांच करने के लिए भेजा गया था, उसे ही हेडमास्टर ने मैनेज कर लिया। अब केराई के ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर इस मामले की जांच करा कर हेडमास्टर पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। इस शिकायत पर डीईओ ने कहा कि इस मामले की स्थलीय जांच कर जांच रिपोर्ट विभूतिपुर के बीईओ से मांगी गई है। अभी तक जांच रिपोर्ट उन...