मऊ, दिसम्बर 9 -- दुबारी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र अंतर्गत सहकारी समिति लि.दुबारी पर तैनात सचिव पर यूरिया खाद वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए किसानों ने आक्रोश व्यक्त किया। आरोप लगाया कि किसानों को यूरिया खाद अधिक दाम लेकर दिया जा रहा है। जिससे किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है। किसानों आरोप लगाया कि चहेते लोगों को बीस-बीस बोरी यूरिया दी गई। किसानों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नियमानुसार किसानों के बीच खाद का वितरण कराने की मांग किया। सहकारी समिति लि.दुबारी पर 800 बोरी यूरिया खाद आई हुई थी, जो मंगलवार को वितरित किया गया। मंगलवार की सुबह खाद लेने पहुंचे किसानों को 266.50 रूपए की बजाय सचिव द्वारा 280 रूपए में खाद दी गई। यह देख किसान अदालत चौहान, आशनारायण पांडेय, बृजेश दूबे, अमरेश पांडे, फेंकू चौरसिया, कमल नाथ प...