गढ़वा, अगस्त 28 -- मझिआंव। उपायुक्त के सख्त निर्देश के बाद भी यूरिया खाद किसानों के बीच निर्धारित दर से अधिक दाम पर बेचा जा रहा है। डीसी की ओर से निर्देश दिया गया है कि 266 रुपए प्रति बैग की दर से यूरिया की बिक्री किया जाए। उक्त दर पर खाद उपलब्ध नहीं कराए जाने पर किसानों में आक्रोश है। बरडीहा प्रखंड में संतोष साव, मनोज मेहता के अलावा कोल्हूआ गांव में अशर्फी प्रजापति को गुरुवार को यूरिया खाद मिला है। उनमें संतोष साव को 110बैग ,मनोज मेहता को 110 बैग, कोलहुआ गांव के असर्फी प्रजापति को 107 बैग, सुखनदी गांव के डीलर शिवनाथ साव को 225 बैग यूरिया खाद मिला है। दुकानदार डीसी के निर्देश का अवहेलना करते हुए बरडीहा में 350 रुपये प्रति बैग, कोल्हुआ में 330 रुपये प्रति बैग की बिक्री की गई। उससे किसानों ने काफी हो हंगामा किया। मामले में खाद वितरक संतोष सा...