गोरखपुर, जून 26 -- गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी शिशकपूर ने आरोप लगाया कि 15 डिसमिल जमीन का रुपया देकर आरोपित ने 26 डिसमिल का बैनामा करा लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि आरोपित ने जमीन की जालसाजी की है। थाना प्रभारी अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद हो कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...