फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 29 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कायमगंज के एक निजी अस्पताल में आपरेशन के बीच जच्चा बच्चा की मौत हो गयी। दोनों के शवों का बुधवार को पैनल से पोस्टमार्टम हुआ। इसमेे महिला की मौत अधिक खून बहने से होना पायी गयी है। रोते बिलखते परिजन महिला का शव लेकर चले गये। बरखेड़ा गांव निवासी बृजेश कुमार की पत्नी राखी को मंगलवार की सुबह जब प्रसव पीड़ा हुयी तो उसे कायमगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहां महिला का आपरेशन हुआ था जहां नवजात की पहले मौत हो गयी थी और फिर बाद में जब महिला की हालत बिगड़ी तो उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उसकी मौत हो गयी थी। इस पर परिजन महिला का शव फिर अस्पताल लेकर पहुंच गये थे जहंा हंगामा खड़ा कर दिया था। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आयी थी फिर बाद में उस अस्पताल की ओटी को ...