बेगुसराय, सितम्बर 1 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सभी अनुज्ञप्तिधारी खाद बिक्रेताओं को उचित मूल्य पर खाद बेचने का सख्त निर्देश दिया गया है। निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए लेने वाले खाद बिक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने एवं उनका लाइसेंस रद्द कर देने की चेतावनी भी दी गई है। सोमवार को प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक में प्रखंड कृषि अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सुमन ने खाद बिक्रेताओं को इस संबंध में हिदायत दी है। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने की। बैठक में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार ने खाद मिलने में किसानों को होने वाली परेशानी की जानकारी दी। उन्होंने जरूरत के हिसाब से किसानों को खाद उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करने की अपील बीएओ से की। साथ ही, खा...