बगहा, मई 25 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने प्रखंड के सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्धारित दर पर खाद की बिक्री करने का निर्देश दिया है। प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में शनिवार को उन्होंने कहा कि शिकयत मिल रही है कि यूरिया की बिक्री 330 रुपए प्रति बैग तक की जा रही है, यह अनियमितता है। बीडीओ ने कहा कि इसमें सुधार करें और व्यवस्था में पारदर्शिता लाए। किसानों को अनावश्यक परेशान नहीं करे अन्यथा कार्रवाई होगी। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के 125 उर्वरक विक्रेताओं में से महज 40 ही शामिल हुए। अनुपस्थित दुकानदारों से शो कॉज पूछा गया है। सीओ सुधांशू शेखर ने कहा कि उर्वरक विक्रेता व्यवसाई से पहले किसानों के सेवक हैं। खाद वितरण में बाहरी किसानों की जगह लोकल किसानों को ही प्राथमिकता दें। बीएओ अमरनाथ ठाकुर ने कहा कि खाद ...