अररिया, जून 21 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। आगामी 29 जून 2025 को पटना स्थित बापू सभागार में राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा आयोजित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन की सफलता एवं भाग लेने के लिए शुक्रवार को स्थानीय विवाह भवन में वैश्य समाज के सभी 56 उपजातियां के प्रतिनिधियों की बैठक प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता एवं इंजीनियर आयुष अग्रवाल के संचालन में सम्पन्न हुई । इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी ने बताया कि महासभा पिछले 30 वर्षों से सामाजिक राजनीतिक आर्थिक शैक्षिक एवं सांस्कृतिक रूप से सम्मान के लिए संघर्षरत है । हमें संगठित होकर अधिकार के लिए आगे आने की जरूरत है । 29 जून को पटना में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया गया । इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राम प्रकाश म...