हमीरपुर, दिसम्बर 10 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वाधान में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कर्तव्य और अधिकारों की जानकारी देते हुए उनको जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। कस्बे के केपी इंटर कॉलेज में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक राजेश शिवहरे ने की। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने कहा कि अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी पालन करना अति आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि बच्चों को अधिकारों के जानकारी देते हुए उनके कर्तव्यों का भी बोध कराते हुए समावेशित शिक्षा प्रदान करें। इससे एक नया सामाजिक ढांचा तैयार होगा जिसमें शोषण का स्थान नहीं होगा। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने कहा कि हमें अपने अधिकारों क...