रुडकी, अगस्त 3 -- रविवार को अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड रुड़की इकाई की ओर से रविवार को खटका गांव में एक शिविर लगाया गया। जिसमें लोगों को कानून की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि कानून उन्हें क्या-क्या अधिकार देता है। शिविर में परिषद के अध्यक्ष दिनेश पंवार ने कहा कि सरकार की ओर से आमजन को कानूनी सलाह उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कदम उठाए गए है। समय-समय पर न्यायिक विभाग की ओर से भी शिविर लगाकर जानकारी दी जा सकती है। इस दौरान ग्रामीणों ने चकबंदी विभाग की कार्यशैली को लेकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि चकबंदी विभाग की प्रक्रिया बेहद जटिल है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कंपनियों की ओर से उनके बच्चों को कम वेतन दिया जा रहा है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने मंदिर समिति के पंजीकरण आदि की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...