पीलीभीत, दिसम्बर 10 -- बीसलपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में बाजार कटरा में प्रशासन आपके द्वार अभियान में व्यापारियों द्वारा शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान नगर इकाई का भी गठन किया गया। बाजार कटरा में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने नगर इकाई के लिए उर्वेश गुप्ता अध्यक्ष, हरिराम कृष्ण गुप्ता उपाध्यक्ष मनोनीत किये। शिविर में जीएसटी विभाग, वाणिज्य कर विभाग, साइबर क्राइम पुलिस, विद्युत विभाग तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने सहभागिता करते हुए व्यापारियों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नियमों एवं ऑनलाइन प्रक्रियाओं की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी को अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। खाद्य सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी हो। जीएसटी व वाणिज्य क...