बागेश्वर, जुलाई 2 -- नगर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर नगर पंचायत ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर नगर पंचायत की अध्यक्ष भावना वर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। नगर पंचायत कार्यालय में नपं की अध्यक्ष वर्मा की अध्यक्षता में हई बैठक में सिंचाई विभाग से नहरों का जीर्णोद्धार करने, जल संस्थान व जल निगम से नालियों व कलमठों से पाइप हटाने, नगर क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था दुरस्त रखने को कहा गया। सभी अधिकारियों ने कहा कि वे शीघ्र समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। इस दौरान नगर पंचायत के ईओ अनुज कुमार, सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रकाश चंद्र पुनेठा, जल निगम की जेई अंजली नेगी, पेयजल निगम के जेई संदीप कुमार, सभासद अंकित जोशी, प्रदीप गुरुरानी, शुभम भैसोड़ा, ललित प्रसाद...