समस्तीपुर, मई 18 -- शाहपुर पटोरी। उपभोक्ताओं को सतत् एवं सुलभ विद्युत आपूर्ति करना अब विभाग का एकमात्र लक्ष्य है। उपभोक्ताओं की समस्यायों का त्वरित निष्पादन के लिए विभागीय अधिकारी व कर्मी दिन रात तत्पर रहते हैं। ऐसी स्थिति में उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान भी ससमय करते रहें तो विभाग के कार्यों और सुविधाओं में और इजाफा होगा। उक्त बातें शनिवार को विभाग द्वारा विद्युत कार्यालय पटोरी परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दलसिंहसराय के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार ने कही। ज्ञात हो कि विद्युत अवर प्रमंडल, मोहिउद्दीननगर को मार्च 2025 में कुल 8 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया था। इस उपलक्ष्य में विभाग ने पटोरी, मोहिउद्दीन नगर, मोहनपुर एवं मोरवा प्रखंड के सभी अधिकारियों, कार्यालय कर्मी, फील्ड वर्कर, मानव बल, फ्रेंचाइज...